Amritsar Crime News: हाल ही में दुबई से लौटे एक 35 साल के शख्स की रविवार को अमृतसर में उसकी पत्नी और दो बच्चों के सामने नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले पर पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान अमृतसर शहर के छेहरता इलाके के हरिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो दुबई में काम करता था और पांच दिन पहले ही घर लौटा था। पुलिस के मुताबिक हरिंदर सिंह जब दुबई से लौटने के बाद पहली बार अपने परिवार के साथ बाइक से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने जा रहे थे, इसी दौरान कुछ नकाबपोश बाइक सवारों ने लूटने के इरादे से उनको रोक लिया।
दुबई से लौटे शख्स की अमृतसर में हत्या
Pune: टेक्निकल स्पेशलिस्ट ने की अपनी पत्नी की हत्या, हुआ गिरफ्तार, पूछताछ में पता चला यह कारण
कई सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने हरिंदर और उसके परिवार के घर से निकलने के तुरंत बाद उनका पीछा करना शुरू कर दिया था। हरिंदर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब हमलावरों ने कीमती सामान छीनने की कोशिश की, तो हरिंदर ने इसका विरोध किया और हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान बदमाशों ने हरिंदर पर गोलियां चला दीं, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
वहीं अस्पताल ले जाते समय हरिंदर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में स्नैचिंग समेत सभी एंगल से जांच कर रही है। पिछले 24 घंटे में अमृतसर शहर में गोली मारकर हत्या करने वाली ये दूसरी घटना है।
गाजियाबाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने कार में बैठकर बेहद पास से मारी गोली