बेटे के शव के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल के कर्मचारी ने मांगे 50000 रुपए, माता-पिता को मांगनी पड़ी भीख

बिहार के समस्तीपुर सदर अस्पताल में अपने बेटे के शव लेने पहुंचे माता-पिता से अस्पताल के एक कर्मचारी ने 50,000 रुपए मांगे। उसके बाद मां-बाप को भीख मांगनी पड़ी। यह खबर फैलने के बाद समस्तीपुर के सिविल सर्जन ने कहा कि इस मामले में हम सख्त कार्रवाई करेंगे।

Employees of Samastipur Sadar Hospital asked for Rs 50000 for son's dead body, parents had to beg
बेटे के शव के लिए मांगनी पड़ी भीख 

बिहार के समस्तीपुर में अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा कथित तौर पर शव छोड़ने के लिए 50,000 रुपए मांगने के बाद एक युवक के माता-पिता ने सदर अस्पताल से अपने बेटे के शव को लेने के लिए भीख मांगनी पड़ी। मृतक के पिता महेश ठाकुर ने कहा कि कुछ समय पहले मेरा बेटा लापता हो गया था। अब, हमें फोन आया है कि मेरे बेटे का शव समस्तीपुर के सदर अस्पताल में है। अस्पताल के एक कर्मचारी ने मेरे बेटे के शव को देने के बदले 50,000 रुपए मांगे हैं। हम गरीब लोग हैं, हम यह राशि कैसे दे सकते हैं? समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा कि इस मामले में हम निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई करेंगे, इसके लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


अगली खबर