दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से करीब 4 लाख के नकली नोट मिले हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी मालदा बेस्ड अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े है। दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम नकली नोट बनाने वाले और इसके कारोबार करने वालों पर अपनी नजरे गढ़ाए हुए थे। इस बीच स्पेशल सेल को टीम को एक लीड हाथ लगी जिसमें पता चला कि बांग्लादेश और बंगाल बॉर्डर पर मालदा की तरफ से नकली नोट लाया जा रहा है जिसे देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इस बीच ये खबर भी हाथ लगी कि एक अंतरराष्ट्रीय जाली नोट तस्करों के गैंग के दो सदस्य भारी मात्रा में जाली नोट लेकर दिल्ली आने वाले है। लिहाजा स्पेशल सेल ने एक टीम गठित कर इस जानकारी को और पुख़्ता किया जिसके बाद 17 जून को दिलशाद गार्डन मेट्रो के पास इस बाबत बाकायदा पुलिस ने जाल बिछाया और वही से जाली नोट का काम करने वाले दो तस्करों को 4 लाख जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक सभी नकली नोट 2-2 हजार के है। गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम अनिकुल इस्लाम और शरीकुल शेख है। दोनों मालदा पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए है। फिलहाल स्पेशल सेल की टीम इनसे पूछताछ कर इस गैंग के बाकी सदस्यों का पता लगा रही है।