हाल ही में गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक तस्वीर आई थी जिसकी खास चर्चा थी। दरअसल एक शख्स रोटी बनाने से पहले वो गूंथे आटे में थुका करता था। वायरल तस्वीर के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा और उसकी गिरफ्तारी की मांग होने लगी। गाजियाबाद पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई और इस समय वो शख्स पुलिस की गिरफ्त में है।
गाजियाबाद पुलिस के कब्जे में आरोपी
यूपी पुलिस ने वायरल वीडियो को खुद संज्ञान लिया और आरोपी की धरपकड़ की कोशिश तेज हुई। लोनी के सीओ का कहना है कि आरोपी को पूछताछ ते लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक शख्स से पूछताछ की जा रही है। अगर वीडियो सत्य पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी शख्स किसी और की भावना के साथ खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
फरवरी में मेरठ से इस तरह का मामला आया था सामने
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी समारोह में रोटी बनाते समय आटे पर थूकते हुए कैमरे में कैद होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की पहचान नौशाद के रूप में हुई थी। हिंदू जागरण मंच मेरठ के प्रमुख सचिन सिरोही की पुलिस शिकायत में नौशाद पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया गया था। यह मामला इसी वर्ष फरवरी के महीने का था।