चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत जिले में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी। दोनों पुसिकर्मियों को शहीद घोषित किया गया है और पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। मृतकों की पहचान विशेष पुलिस अधिकारी कप्तान सिंह (43) और कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह (28) के तौर पर की गई है।
यह घटना सोनीपत जिले में बुटाना पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। वे सोमवार रात करीब 12 बजे गश्त के लिए निकले थे, जब अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। मंगलवार सुबह राहगीरों ने उनका शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर ने पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि गश्त के दौरान कार में सफर कर रहे कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प हुई। पुलिसकर्मियों ने संदेह होने पर उन्हें रोका, जिसके बाद अपराधियों ने उन पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। अपराधियों ने पुलिसकर्मियों के नाजुक अंगों पर धारदार हथियार से वार किए थे।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में उन्हें अहम सुराग हाथ लगे हैं और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीजीपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को शहीद घोषित किया है। पुलिस के अनुसार, मौके से सोडा और पानी की कुछ बोतलें मिली हैं। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार भी किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।