पानीपत : हरियाणा के पानीपत से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को टॉयलेट से मुक्त कराया गया है। आरोप है कि उसे उसके ही पति ने टॉयलेट में बंद कर दिया था और इस हालत में उसे तकरीबन एक साल तक रखा गया। महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग की टीम ने महिला को मुक्त कराया, जिसे ऐस सूचना मिली थी कि महिला को यहां टॉयलेट में बंद रखा गया है।
यह घटना पानीपत जिले में रिशपुर गांव की है। महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि इस मामले में सूचना के आधार पर काम करते हुए उन्होंने महिला को बुधवार को मुक्त कराया। यहां महिला के एक टॉयलेट में पिछले एक साल से भी अधिक समय से बंद होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए वह अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचीं और महिला को मुक्त कराया।
महिला की हालत को देखते हुए अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है, पिछले कई दिनों से उसने कुछ खाया भी नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, लेकिन यह सच नहीं प्रतीत हो रहा। उन्होंने कहा, 'हमने उससे बात की है, हमें वह मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं लगी, पर हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि ऐसा है या नहीं। लेकिन वह टॉयलेट में बंद जरूर थी।'