Kanhaiylal murder case : उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद हत्यारे मोहम्मद रियाज और गौस एक फैक्टरी पहुंचे थे और वहां से उन्होंने हत्या का कबूलनामा करते हुए अपना वीडियो बनाया और फिर इस वीडियो को वायरल किया। सवाल है कि फैक्टरी का मालिक भी क्या उनके साथ मिला हुआ था। अब फैक्टरी के मालिक शोएब ने सफाई दी है। शोएब का कहना है कि हत्यारों ने जिस समय फैक्टरी में वीडियो बनाया उस समय वह वहां पर नहीं थे। वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बाहर गए हुए थे। बाद में उन्हें इस घटना की जानकारी हुई।
शोएब ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में कहा, 'मैं उस दिन फैक्टरी से एक बजे निकल गया था और शाम पांच बजे के करीब वापस आया। फैक्टरी वापस आने पर भी मुझे इस घटना की जानकारी नहीं थी। शोएब का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी शाम सात बजे हुई और इसके पहले उनके पास घर से फोन आया जिसमें यह बताया गया कि शहर में एक मर्डर हुआ है और कर्फ्यू लग गया है। इसके बाद वह घर आ गए।'
क्राइम सीन री-क्रिएट करेगी NIA
कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जांच एजेंसी की टीम बुधवार रात उदयपुर पहुंच गई। उदयपुर पहुंचते ही इसने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के नौ दिन बाद जांच एजेंसी आज क्राइम सीन री-क्रिएट करेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि इस नृशंस हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया। एनआईए रियाज गौस के ठिकानों की भी जांच करेगी। इस हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, इनसे भी पूछताछ की जाएगी।