कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले वीडियो के लिए गिरफ्तार किया गया है। अपने वीडियो के लिए माफी मांगने वाले वानी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार 11 जून को गिरफ्तार किया। वह यूट्यूब पर डीप पेन फिटनेस नाम से एक फिटनेस चैनल चलाता है।
फैसल वानी ने पहले एक VFX वीडियो पोस्ट किया था जिसमें नुपुर शर्मा का सिर कलम किया गया था। उसे बाद में हटा दिया और माफी की। वानी ने कहा कि मैं क्षमा चाहता हू। अगर किसी को मेरी वजह से चोट लगी हो तो मुझे बहुत खेद है। यह (वीडियो) कुछ ही समय में वायरल हो गया। हां, मैंने वीडियो बनाया लेकिन मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैंने वीडियो डिलीट कर दिया है और अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने YouTube पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था जो सार्वजनिक शांति के खिलाफ है और इससे आम जनता में भय और चिंता पैदा हो गई है। सफा कदल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर इतना व्यापक प्रदर्शन क्यों, देश संविधान से चलेगा या शरिया से?
दारुल उलूम देवबंद ने की नुपुर शर्मा पर सख्त कार्रवाई की मांग