Katihar: हिरासत में शख्स मौत के बाद भड़की भीड़ ने थाने पर किया हमला, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

Katihar News: बिहार के कटिहार में कथित तौर पर हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के कुछ घंटों बाद ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Katihar After the death of a man in custody mob attacked the police station 7 policemen including SHO injured
थाने ग्रामीणों की भीड़ ने किया हमला, सात पुलिसकर्मी घायल 
मुख्य बातें
  • ‘हिरासत में मौत' के बाद कटिहार में भड़की भीड़,
  • थाने ग्रामीणों की भीड़ ने किया हमला, सात पुलिसकर्मी घायल
  • घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया

Mob Attacked Police Station Katihar: बिहार के कटिहार जिले में कथित तौर पर हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के कुछ घंटों बाद ग्रामीणों के समूह ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया। इसमें दो थाना प्रभारी (एसएचओ) सहित सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 40 साल के प्रमोद कुमार सिंह के हवालात में मृत पाए जाने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने प्राणपुर थाने में हंगामा किया और परिसर में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शराब की बोतलें मिलने के बाद सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। 

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अधिकारी ने बताया कि दो घायल एसएचओ में प्राणपुर थाने के मनीतोष कुमार और दंडकोहरा थाने के शैलेश कुमार शामिल हैं। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक (एसपी) दया शंकर ने बताया, ''सभी घायल पुलिसकर्मियों को कटिहार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हमारी टीम इलाके में तैनात हैं।'' शंकर ने दावा किया, ''शव तब मिला जब पुलिस अधिकारी सिंह को अदालत में पेश करने के लिए दस्तावेज तैयार कर रहे थे।'' 

Begusarai Firing: बेगूसराय जिले में अंधाधुंध फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा, सभी चारों आरोपी गिरफ्तार

भड़क गई भीड़

40 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह के हवालात में मृत पाए जाने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने प्राणपुर थाने में हंगामा किया। एसपी दया शंकर ने बताया, 'निकटतम पुलिस थानों से अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को बुलाए जाने के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। शैलेश कुमार पुलिसकर्मियों की भेजी गई अतिरिक्त टीम में शामिल थे। दो एसएचओ सहित सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।’

बेगूसराय गोलीबारी पर बोले तेजस्वी यादव- BJP शासित राज्यों में रेप हो रहा है तो वहां के CM कर रहे हैं क्या?

अगली खबर