24 साल की एस विस्मया अब इस दुनिया में नहीं है। उसके मां और पिता के आंखों में आंसू हैं और अपने दामाद पर गुस्सा है। विस्मया के परिवार का कहना है कि उसका पति उसे कम दहेज के लिए परेशान करता था। वो रोज रोज के तानों से तंग आ चुकी थी और अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले अपने पति को व्हाट्सऐप पर मैसेज की झड़ी लगा दी थी। केरल पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अब इस दुनिया में नहीं है एस विस्मया
आयुर्वेद की पढ़ाई कर रही एस विस्मया की शादी एक सरकारी कर्मचारी एस किरन कुमार से हुई थी। विस्मया के पिता ने अपनी क्षमता के मुताबिक दहेज भी दिया था जिसमें एक एकड़ जमीन, 10 लाख की गाड़ी और सोने के बांड्स थे। लेकिन एस किरन कुमार इससे खुश नहीं था। उसे लगता था कि उसकी कीमत कहीं इससे ज्यादी थी। लेकिन उसे दहेज कम मिला। इसी बात को लेकर वो अपनी पत्नी का ना सिर्फ ताने सुनाता था बल्कि मारपीट भी करता था। रोज रोज के तानों से तंग आकर एस विस्मया को लगा कि इस तरह की जिंदगी से मर जाना ही बेहतर है और उसने मौत को गले लगा लिया। उसके पिता कहते हैं कि एक बार तो एस किरन कुमार ने उनकी आंखों के सामने पिटा था। लेकिन समझाने बुझाने के बाद वो मान गया। अगर उन्हें पता रहा होता कि उनकी बेटी इतना बड़ा कदम उठाएगी तो वो उसे कभी नहीं भेजते।
राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया
एस विस्मया के पिता का कहना है कि उसका दामाद चाहता था कि उसे 10 लाख रुपए और मिले। लेकिन वो इतनी रकम दे पाने की स्थिति में नहीं था। इससे नाराज होकर वो उनकी बेटी को मारापीटा करता था। उनकी बेटी जब इस तरह के हालात से तंग आ गई तो उसने खुदकुशी का भयावह फैसला किया। परिवार का कहना है कि उनकी तरफ से एस किरन कुमार को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वो कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं था। मीडिया रिपोर्ट के आधार राज्य महिला आयोग ने केस दर्ज किया है और पुलिस से जानकारी मांगी है।