Kota: दलित दूल्हे के बारात में शामिल लोगों को दी गईं जातिसूचक गालियां, 21 लोगों पर मामला दर्ज

क्राइम
भाषा
Updated Jun 13, 2022 | 00:05 IST

दूल्हे के मंदिर में पूजा करने के बाद जब शादी समारोह खत्म होने के करीब था, तब आरोपियों ने हंगामा किया। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति सामान्य है।

groom
प्रतीकात्मक तस्वीर 

कोटा: राजस्थान के कोटा में एक दलित दूल्हे की बारात में शामिल लोगों को कथित तौर पर जातिसूचक गालियां देने और शादी समारोह के दौरान हंगामा करने के मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक और क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण नायक ने बताया कि सात लोगों को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 के तहत एहतियातन हिरासत में रखा गया, जिनमें से कुछ पर इस संबंध में पहले से ही मामला दर्ज है। नायक ने कहा कि घटना शुक्रवार रात की है जब गोयंदा गांव की गलियों से घोड़ी पर सवार संजीव मेघवाल की बारात गुजर रही थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान ‘अगड़ी जाति’ के कुछ लोगों ने बारात में शामिल मेहमानों को जातिसूचक गालियां दीं। नायक ने कहा कि दूल्हे के मंदिर में पूजा करने के बाद जब शादी समारोह खत्म होने के करीब था, तब आरोपियों ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति सामान्य है।

रामगंज मंडी थाना प्रभारी (एसएचओ) मनोज बेरवाल ने कहा कि शनिवार को दूल्हे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के प्रावधानों के तहत 21 नामजद लोगों व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बीच, मामले के जांच अधिकारी (आईओ) नायक ने मेहमानों के साथ हाथापाई की किसी भी घटना से इनकार किया। नायक ने कहा कि बारात में आए मेहमानों के साथ हाथापाई नहीं की गई और ना ही दूल्हे को घोड़ी से उतरने के लिए मजबूर किया गया। अगड़ी जाति के कुछ लोगों ने, जो शायद नशे में थे, अपने इलाके से बारात के गुजरने के दौरान जातिसूचक गालियां दीं और हंगामा करने का प्रयास किया। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

भारी पुलिस सुरक्षा के बीच घोड़े पर चढ़ा दलित IPS दूल्हा, राजस्थान में अब भी है जातीय भेदभाव

एसपी नेता के प्लाट में 8 फीट नीचे दफनाया गया था दलित युवती का शव

अगली खबर