चारा घोटाले के पांचवें मामले(Doranda treasury case) में भी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav conviction in fodder scam) को राहत नहीं मिली है। सीबीआई की स्पेशल अदालत(CBI special court verdict) ने उन्हें इस मामले में भी दोषी माना है। लालू यादव के वकीलों का कहना है कि 21 फरवरी को सजा पर फैसला सुनाया जाएगा। सजा के ऐलान तक लालू यादव रिम्स अस्पताल में रहेंगे। खराब सेहत का हवाला देते हुए अदालत से उन्होंने अस्पताल भेजे जाने की अपील की थी। बता दें लालू प्रसाद समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया गया है।
अदालत के फैसले के बाद लालू की बेटी का ट्वीट
लालू यादव दोषी करार
एक नजर में चारा घोटाला
लालू यादव के अलावा कई और चेहरे थे शामिल
इस मामले के अन्य प्रमुख अभियुक्तों में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ आर.के. राणा, बिहार के तत्कालीन पशुपालन सचिव बेक जूलियस और पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक के.एम. प्रसाद शामिल हैं। इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अभियोजन की ओर से कुल 575 लोगों की गवाही कराई गई, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से 25 गवाह पेश किये गये थे।
तीन साल बाद जेल से बाहर आए लालू प्रसाद यादव, चारा घोटाले में काट रहे थे सजा