Chennai: 'मार्केट शंकर' नाम से मशहूर राउडी पुलिस एनकाउंट में ढेर, 4 हत्या सहित 36 मामले दर्ज थे खिलाफ

चेन्नई पुलिस ने मार्केट शंकर नाम के एक राउडी को एनकाउंटर में मार गिराया है। उस पर 4 हत्या के मामले सहित कुल 36 आपराधिक मामले दर्ज थे।

chennai police killed market shankar rowdy in an encounter
चेन्नई पुलिस ने मार्केट शंकर राउडी को एनकाउंटर में मार गिराया  |  तस्वीर साभार: Representative Image

नई दिल्ली : मार्केट शंकर नाम से मशहूर एक राउडी जो 36 अलग-अलग मामलों में पुलिस की वांछित लिस्ट में था उसे एक एनकाउंटर में मार गिराया गया। चेन्नई पुलिस ने उसे शुक्रवार सुबह अयानावरम न्यू अवडी रोड़ पर मार गिराया। उस पर 4 मर्डर मामले सहित कुल 36 मामले दर्ज थे।

इंस्पेक्टर नटराज के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम इन्हीं मामलों को लेकर शंकर को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस का आरोप है कि शंकर ने एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी और वहां से से भाग गया।

कॉन्स्टेबल मुबारक को इलाज के लिए किल्पौक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेन्नई पुलिस की रिकॉर्ड के मुताबिक शंकर एक कैटेगरी का राउडी था जिस पर 4 मर्डर के केस और 3 मर्डर के प्रयास के आरोप थे। वह ड्रग्स सप्लाई का काम भी करता था और स्थानीय वेंडर्स को धमकाने का भी काम करता था।

अगली खबर