मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने भाजपा विधायक आशीष शेलार और उसके परिवार के सदस्यों को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है। बांद्रा से अरेस्ट किए शख्स की पहचान ओसामा शमशेर खान (48) के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि आशीष शेलार ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद अपराध शाखा की नौवीं इकाई ने जांच की और तकनीकी जानकारियों के आधार पर माहिम निवासी ओसामा शमशाद खान का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। पीटीआई के मुताबिक आरोपी बांद्रा में एक जमीन विवाद को लेकर परेशान था और इसके कारण उसके बेटे के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Aditya Thackeray : शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी, 1 गिरफ्तार
इससे पहले बांद्रा (पश्चिम) के विधायक आशीष शेलार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री और मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है। उन्होंने कहा था कि फोन करने वाले ने अपशब्द कहे और उन्हें एवं उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। पूर्व मंत्री शेलार ने पत्र में उन दो फोन नंबरों का विवरण भी दिया है, जिनसे उन्हें धमकी दी गई थी और पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। इस धमकी के बाद इस बीच, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शेलार (राज्य) सरकार में ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर मुखर थे।