होली के दिन चलते ऑटो पर रंग से भरा गुब्बारा मारा पलट गया ऑटो अब पुलिस ने उठाया ये कदम- Viral Video

क्राइम
रवि वैश्य
Updated Mar 20, 2022 | 15:56 IST

Bagpat auto overturned viral video: बागपत में होली के दिन चलते ऑटो पर रंग से भरा गुब्बारा मारा, जिससे ऑटो पलट गया, पुलिस ने इस मामले में अब सख्त कार्रवाई की है, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Bagpat auto overturned Viral Video
चलते ऑटो पर रंग से भरा गुब्बारा मारा पलट गया ऑटो  |  तस्वीर साभार: Twitter

Bagpat throw the balloon on auto: यूपी के बागपत में होली वाले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया  है, गौर हो कि पानी से भरा गुब्बारा लगने से ऑटो पलटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसके बाद ऑटो पलटने की घटना में उसमें सवार लोगों को चोट आई है।

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक सवारियों को लेकर एक ऑटो सड़क से रहा है जिसपर लड़के पानी और रंग से भरा एक गुब्बारा फेंककर मारते हैं जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाता है और उसमें सवार यात्रियों को चोट लग जाती है।

खबरों के मुताबिक ये घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई होली खेलते वक्त युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया था।

इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लिया है

 इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीओ बागपत अनुज मिश्रा ने बताया कि कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की, इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और घटना के वक्त पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था वरना ये हादसा बड़ा हो सकता था और लोगों की जान भी जा सकती थी, हालांकि ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें जरूर आई हैं।

अगली खबर