हरियाणा सरकार (Haryana Government) के आदेश पर गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके बनाई गई दुकानों, मकान और गोदाम पर चला बुलडोजर (Bulldozer)। मांगरिया का गुर्गा जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहा है। जावेद बदमाशी का रौब जमाने के लिए अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी-डंडे इत्यादी से लैस होकर पड़ोस व गांव के लोगो पर हमला कर भय पैदा करके जमीन कब्जाने का काम करता है।
गैंगस्टर मनोज मांगरिया का खास गुर्गा है जावेद
जावेद ने अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहकर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से काफी दुकानें बनाकर उनका किराया वसूल कर अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था। फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police ) ने आरोपी जावेद की ओर से बनाई गई अवैध दुकानो को चिन्हित किया गया। आज, चिन्हित दुकानों को प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मांगरिया के गुर्गे जावेद की अवैध दुकानो को जमींदोज कर दिया गया है।
जावेद पर कई केस दर्ज
जावेद पर थाना सूरजकुण्ड में जान से मारने, अवैध हथियार रखने और लाठी-डंडे इत्यादी से लैस होकर हमला करने के 11 मुकदमें दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। गौरतलब है कि सेंट्रल जेल अंबाला मे बंद गैंगस्टर मनोज मांगरिया कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ फरीदाबाद मे संगीन धाराओ के अंतर्गत हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार व गैंग बनाकर हथियारों से लैस होकर मारपीट इत्यादी के 17 मुकदमें दर्ज हैं। गैगस्टर मनोज मांगरिया पर 5 लाख का ईनाम था। जिसे फरीदाबाद क्राईम ब्रांच द्वारा वर्ष 2021 मे गिरफ्तार किया गया था।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार व अन्य अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित संपत्ति से बनाये गये दुकान, मकान इत्यादी को चिन्हित किया जा रहा है। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार, भविष्य में और कानूनी कार्यवाही करते हुए तोड़ दिया जायेगा।