चेन्नई : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर देशभर में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में व्यवस्था की गई है, जहां जाकर लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। लेकिन तमिलनाडु के एक परिवार ने अपने घर पर ही वैक्सीनेश्न कराया, जिसका नतीजा घर में हुई लूट के रूप में सामने आया। मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। अब पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है।
यह मामला तमिलनाडु के कुड्डलोर में रामनाथम के निकल लक्कोर गांव का है। यहां 26 साल की एक युवती अपनी एक रिश्तेदार के यहां पहुंची थी। वहां थोड़ी बातचीत के बाद उसने पूछा कि क्या उन्होंने कोविड-19 का टीका लगवाया है। जब उनलोगों ने कहा कि अभी नहीं तो लड़की ने यह कहकर उन्हें बरगलाया कि वह उन्हें टीका लगा सकती है। इसके लिए घरवाले इसके लिए राजी हो गए।
आरोप है कि लड़की ने घर में अपनी महिला रिश्तेदार के साथ-साथ उनके पति और उनकी दो बेटियों को भी वैक्सीन लगाई, जिसके बाद वे बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही लड़की घर से सोने के जेवरात लेकर रफ्फूचक्कर हो गई। बाद में उन्हें होश आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि उनके घर से सोने के जेवरात गायब हैं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।