'मुझे संभल पुलिस से डर लगता है'; गले में तख्ती डाल अपराधी ने किया सरेंडर, सिर पर था 15000 का इनाम

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में एक अपराधी जिसके सिर पर 15,000 रुपए का इनाम था, वो गले में तख्ती डाल थाने आकर सरेंडर करता है। वो कहता है कि मैं अपराधी हूं, मुझे गोली मत मारो।

sambhal
अपराधी की पहचान नईम के रूप में हुई  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल से अजीब नजारा सामने आया है। यहां 15000 रुपए का इनामी बदमाश न स्वयं थाने आकर सरेंडर करता है, बल्कि अपने गले में एक तख्ती भी डाले होता है। इस तख्ती पर लिखा है, 'मैंने गलत काम किया है। मुझे संभल पुलिस से डर लगता है। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। मैं अपराधी हूं और आत्मसर्मपण कर रहा हूं। मुझे गोली मत मारो।'

संभल पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15,000 रुपए के इनामी बदमाश ने आज दिनांक 27.09.2020 को थाना नखासा पर स्वयं चलकर गले में आत्मसमर्पण की तख्ती डालकर आत्मसमर्पण किया।' 

अपराधी की पहचान नईम के रूप में हुई। 

सरेंडर करने थाने पहुंचा नईम पुलिस के सामने पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगा और कहने लगा कि बाबू जी मुझे गोली मत मारना, मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मैं तो फल बेचकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा हूं। कोई गलती हुई है तो उसके लिए मुझे माफ कर दो। जब वह आत्मसर्मपण के लिए पहुंचा तो भीड़ एकत्र हो गई।  पुलिस ने उसे गोली न मारने का आश्वासन दिया और थाने में पकड़ कर ले गई।

संभल के एसपी ने कहा, 'जनपथ संभल में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी जो नईम है, इसने थाने में संपर्क किया। अपराधियों की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई चल रही थी। इसी के डर से इसने थाने में आकर आत्मसर्मपण किया।'

अगली खबर