उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से नौकरी दिलाने के नाम युवाओं से ठगी करने वाला फर्जी लेफ्टीनेंट गिरफ्तार किया गया है, स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने सचिन अवस्थी नामक युवक को दबोचा है गौर हो कि एसटीएफ ने फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहनने, आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाकों में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने आरोपी के घर तलाशी ली, इस दौरान उसके लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो फर्जी नौकरी देने से संबंधित हैं वहीं आर्मी की यूनिफॉर्म, आर्मी का आइकार्ड समेत अन्य चीजें भी यहां से मिली हैं।
पूछताछ में सचिन द्वारा आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगों को नौकरी का लेटर देने की बात सामने आ रही है जिसके एवज में पैसा लेने का भी पता चला है।एसटीएफ आरोपी सचिन अवस्थी से पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ के मुताबिक फर्जी स्टार लगी यूनिफॉर्म पहन, फेक आइकार्ड बनाकर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाकों में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पूछताछ में सचिन ने कबूल किया कि वह आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी युवाओं को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया, उनसे पैसे ठगता था इसके एवज में सचिन अवस्थी ने उन युवाओं से मोटा पैसा लिया।