Sidhu Moosewala Murder : पंजाबी सिंगर एवं रैपर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी कथित रूप से कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली। बराड़ को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने ही मूसेवाला की हत्या की साजिश रची और अपने गुर्गों से हत्या को अंजाम दिलवाया। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने रविवार को कहा कि मूसेवाला की हत्या के तार शिरोमणि अकाली दल के नेता विकी मिद्दुखेड़ा की हत्या से जुड़े हो सकते हैं। बराड़ ने अपने कथित सोशल मीडिया पोस्ट में भी कहा कि मूसेवाला का हत्या मिद्दुखेड़ा के कत्ल का बदला है।
भागने के बाद गोल्डी ने अपना गैंग तैयार किया
पुलिस का कहना है कि भागने के बाद गोल्डी ने अपना गैंग तैयार किया। वह अपनी साजिशों को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई एवं काला जाथेड़ी जैसे गैंगस्टरों की मदद लेता है। माना जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या की साजिश भी तिहाड़ जेल में रची गई है। सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को एक फोन मिला है और इस फोन पर संदिग्ध शाहरूख की बातचती गोल्डी से हुई है।
बड़ी साजिश का हिस्सा है सिद्धू मूसेवाला की हत्या, सामने आया कनाडा से लेकर तिहाड़ जेल का कनेक्शन
सिद्धू को मारने का प्लान कनाडा में बना?
सूत्रों का कहना है कि सिद्धू को जान से मारने का सबसे पहले प्लान कनाडा में बना। फिर इस साजिश को दिल्ली तक पहुंचाया गया। इस साजिश को दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी रचा गया। कनाडा में प्लान बनाकर इसे तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई तक पहुंचाया गया। जेल में ही सिद्धू की मौत की पटकथा लिखी जाने लगी। इस पूरी कहानी में शाहरूख की भूमिका सबसे संदिग्ध है। फिलहाल दिल्ली पुलिस शाहरूख से पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।