उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में मुख्य दो आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज एनआईए के कब्जे में हैं। पूछताछ में जानकारी मिली थी कि इन दोनों के संबंध पाकिस्तान स्थित दावते इस्लामी से थे। अब जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है एक एक खुलासे हो रहे हैं।जांच एजेंसियों की पूछताछ में पता चला है कि रियाज, अलसूफा नाम के संगठन से पिछले पांच साल से जुड़ा हुआ था और दो महीने से वो अलसूफा को लीड कर रहा था। ये दोनों राजस्थान के आठ जिलों में आईएसआईएस के लिए स्लीपर सेल बनाने में जुटे हुए थे। इसके साथ ही जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे।
सनसनीखेज खुलासे
उदयपुर बंद की पुकार
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में कई हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया है। इन सबके बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हर किसी से शांति बनाए रखने की अपील की है। बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अब जिस तरह से जानकारी सामने आ रही है उससे साफ है कि गहलोत सरकार सुरक्षा के मामले में सोती रही है।