नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले में एक बार फिर से लचर कानून और व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है जहां शनिवार की देर रात एक मामले में आरोपियों की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर उपद्रवी लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें थानेदार समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
बताते हैं कि बदनपुर मिल्की गांव में एक माह पूर्व हुई मारपीट एवं लूटपाट के मामले के अभियुक्त को पकड़ने गई महुआ पुलिस की टीम पर शनिवार रात कई राउंड फायर करते हुए हथियार से हमला कर दिया गया।
हमले में महुआ थानेदार सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है गांव में एक महीने पहले दो लोगों के बीच आपस में विवाद हुआ था महुआ पुलिस इस कांड के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार देर रात गांव में पहुंची इसके बाद पुलिस ने जब अभियुक्त के घर पर छापेमारी की कोशिश की तो एकाएक घर वालों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें ये पुलिसवाले घायल हुए हैं।