Bihar News : रिश्वत में मिली रकम गिन रहे थे दरोगा जी, कैमरे में हो गए कैद, गिरफ्तार  

समस्तीपुर के रोसड़ा थाने के दरोगा रिश्वत में मिली 10 हजार की रकम को गिन रह थे लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि कैमरे पर उनकी रिकॉर्डिंग हो रही है। एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Bihar: SI bribed to leave bike at police station, arrested
बिहार में रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार। 

समस्तीपुर : बिहार की पुलिस पर एक बार फिर बदनामी का दाग लगा है। समस्तीपुर के रोसड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ कैमरे पर पकड़े गए हैं। शिकायतकर्ता की ओर से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में एसआई श्रीनारायण सिंह रिश्वत के रूप में मिली रकम को गिनते नजर आए हैं। सिंह की ओर से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के पास पहुंची थी जिसके बाद एसपी ने रिश्वत लेने की घटना की वीडियो रिकॉर्ड करने की इजाजत दी थी। 

बाइक छोड़ने के लिए मांगी थी रिश्वत
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद एसआई के गिरफ्तार होने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। रिश्वत की रकम 10 हजार रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गई एक बाइक को छोड़ने के लिए 25 हजार रुपए की डिमांड की गई थी लेकिन बातचीत के बाद 10 हजार की रिश्वत पर बात बन गई। गिरफ्तार एसआई को आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

अगली खबर