मध्य प्रदेश के BJP विधायक के बेटों की गुंडई, श्योपुर में वनकर्मियों के साथ की मारपीट

मध्य प्रदेश के बीजेपी के विधायक धनराज और विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों ने पिपरानी जंगल में तैनात वन कर्मियों के साथ मारपीट की और गाली दी। 

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

मध्य प्रदेश के श्योपुर में BJP विधायक के बेटों की गुंडई सामने आई है। श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा विधायक सीताराम आदिवासी के दो बेटों का वनकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो हो रहा है। वनकर्मियों ने विधायक के दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। 

बीजेपी विधायक के बेटे धनराज और दीनदयाल आदिवासी अपने कुछ सहयोगियों के साथ पिपरानी जंगल में तैनात वन कर्मियों को गाली दी। बुढेरा वन परिक्षेत्र की चौकी पर उनकी जमकर पिटाई की। सत्तारूढ़ बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों का खुलेआम गुंडागर्दी करने और वनकर्मियों के साथ धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

श्योपुर के विजयपुर से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों ने वनकर्मियों को इसलिए पीटा क्योंकि वन कर्मियों ने विधायक पुत्र को अवैध खनन और जंगल से अवैध रूप से रेत व पत्थरों के अवैध परिवहन सहित जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई का धंधा करने से रोका था।

अगली खबर