शराब की होम डिलीवरी के नाम पर हुई ठगी, महिला की शिकायत पर पांच बदमाश गिरफ्तार

लॉक डाउन में शराब की होम डिलीवरी का विज्ञापन देकर दिल्ली निवासी महिला के साथ बदमाशों द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस और भरतपुर पुलिस ने संयुक्त दबिश देकर पांच बदमाशों को अरेस्ट किया है।

Cheating in the name of home delivery of liquor, five miscreants arrested on woman's complaint
शराब की होम डिलीवरी के नाम पर महिला से ठगी, 5 बदमाश अरेस्ट 
मुख्य बातें
  • शराब की होम डिलीवरी के नाम पर महिला से की गई ठगी
  • पुलिस ने शिकायत के आधार पर किया पांच लोगों को अरेस्ट

नई दिल्ली: राजस्थान के भरतपुर में स्थानीय पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त दबिश में ऐसे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने विगत लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब का फर्जी विज्ञापन ऑनलाइन साइट पर डालकर दिल्ली निवासी एक महिला के साथ ₹25,000 की ठगी की  वारदात को अंजाम दिया था।

ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए ठगी

 जानकारी के मुताबिक दिल्ली की मोती बाग कॉलोनी निवासी नूपुर मिश्रा नामक महिला ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि विगत लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकान बंद थी और इसलिए उसने शराब की होम डिलीवरी का एक विज्ञापन ऑनलाइन साइट पर देखा है तो विज्ञापन देने वाले से वहां लिखे नंबर से संपर्क किया जहां उन बदमाशों ने ऑनलाइन होम डिलीवरी देने के नाम पर उससे ₹25,000 ठग लिए और शराब की डिलीवरी नहीं की | 

शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने भरतपुर पुलिस से संपर्क किया और यहां टीम गठित कर दोनों राज्यों की पुलिस ने मेवात क्षेत्र में कैथवाड़ा थाना इलाके के गाँव धर्मशाला में दबिश देकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है | दरअसल जिले के कैथवाडा थाना इलाके के गांव धर्मशाला में दोनों राज्यों की पुलिस ने दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान मुस्तफा,इरशाद,मौसम,जाकिर और समीर के रूप में हुई है साथ ही दबिश के बाद गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस इनको अपने साथ ले गई है।

पांच लोग गिरफ्तार
कैथवाड़ा थाना प्रभारी राम नरेश ने बताया की दिल्ली पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेंद्र कुमार बिश्नोई से संपर्क किया था की यहाँ के बदमाशों ने लॉक डाउन में शराब की होम डिलीवरी देने का एक विज्ञापन दिया था जिससे दिल्ली निवासी एक महिला ने संपर्क शराब की होम डिलीवरी देने के लिए संपर्क किया तो महिला के साथ 25000 रूपये की ठगी कर ली थी | दबिश देकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है 

अगली खबर