शादी विवाह के मौके पर लोग जश्न मनाते हैं, इसमे कोई बुरी बात नहीं। लेकिन जश्न अगर जानलेवा साबित होने वाला हो तो सवाल उठ ही जाता है। मामला बिहार के वैशाली जिले का है जहां कतहा थाना के कर्तहा गांव में एक शख्स की बेटी का विवाह था। लोगों का मनोरंजन करने के लिए नर्तकियां बुलाई गईं थीं। नर्तकियां अपनी नाच के जरिए बारातियों का मनोरंजन कर रही थी। लेकिन कुछ लोग स्टेज पर चढ़े। दो नर्तकियों के हाथ में पिस्टल दिए। नर्तकियों ने पिस्टल के साथ डांस करती रहीं। एक शख्स पीछे से आया एक नर्तकी के हाथ में लिए पिस्टल को लोड किया और फायरिंग की। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दो मनचले किस्म के लड़के स्टेज पर चढ़ गए और उनमें से एक ने फायरिंग की। इस मामले में जो संबंधित लोग हैं उनसे और जानकारी इकट्ठा करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।