गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का केस मंगलवार को शासन ने आतंकवाद-निरोधक दस्ते (एटीएस) को ट्रांसफर कर दिया। केस ट्रांसफर होते ही मुर्तजा को उसके पास से बरामद सभी सामान के साथ एटीएस को सौंप दिया गया। एटीएस ने उससे पूछताछ की। इस बीच यूपी एटीएस की टीम ने मुंबई पहुंचकर मुर्तजा के दो ठिकानों पर उसके बारे में जानकारी जुटाई। उसके बारे में यह भी जानकारी सामने आ रही है कि वो अपने घर के छत पर निशानेबाजी का अभ्यास करता था। उसके पास से एक एयरगन भी बरामद की गई है। इस बीच मुर्तजा को लेकर एटीएस टीम लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है।
अब तक की पूछताछ में जानकारी
कई और जानकारी
एटीएस सूत्रों के मुताबिक हमला करने के बाद सुरक्षाकर्मी से हथियार छीनना था। लेकिन उसकी कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में करीब 6 और लोगों पर शक है जिन्होंने अलग अलग समय पर मुर्तजा की मदद की होगी। ऐसा लगता है कि पढ़ाई लिखाई के दौरान ही मुर्तजा की मानसिकता बदल गई थी। दरअसल मुर्तजा की पत्नी जो अब तलाकशुदा है उसने बताया कि उसकी शादी में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं थी। इसके साथ ही मुर्तजा के पिता के दावों की पोल उस समय खुल गई जब उसके ससूर ने बताया कि वो मानसिक तौर पर सही शख्स था।
गोरखनाथ मंदिर हमले का लोन वुल्फ कनेक्शन ! जानें कैसे आतंकी करते हैं इस्तेमाल