भंवर पुष्पेंद्र
प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट
नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।13 सालों से फरार, तीन हत्याओं के मुलजिम गैंगस्टर सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया हैं। बदमाश पर 15 हजार का इनाम था। कोटा उद्योगनगर थाना पुलिस ने इस बदमाश को जयपुर के गोनेर इलाके के दातली गांव से दबोचा हैं। पहचान छिपाकर महेंद्र सिंह के नाम से रहा था। बदमाश कोटा- उदयपुर रेंज के टाप 10 वांटेड में शामिल हैं।
कोटा शहर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक के मुताबिक राजस्थान पुलिस महानिदेशक के द्वारा प्रदेश में चला रखे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, उद्योगनगर थाना पुलिस ने करीब एक माह के अथक प्रयास करते हुए इस हार्डकोर बदमाश को पकडा हैं।
सुमेर की गिरफ्तारी पर उदयपुर रेंज महानिरीक्षक ने दस हजार व कोटा शहर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपए के ईमान की घोषणा की थी। 49 साल के सुमेर कोटा शहर के महावीरनगर थर्ड का रहने वाला हैं।उद्योग नगर थाना प्रभारी मनोज सिकरवार बताया कि हार्डकोर अपराधी को रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 2 सितंबर तक पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।