बिहार के छपरा में एक मठ के महंत की हत्या कर अष्टधातु की 13 मूर्तियों की चोरी

क्राइम
Updated Apr 06, 2022 | 13:47 IST

छपरा में अपराधियों ने महंत की हत्या कर मठ में स्थापित अष्टधातु की 13 मूर्तियां चुरा ले गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है।

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने छपरा में  मठ के महंत की हत्या कर मंदिर में रखीं अष्ट धातु की कई मूर्तियां चुराकर फरार हो गए। घटना नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मठ की है। अपराधियों ने मठ के महंत गोरखदास की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।  ग्रामीणों को आशंका है कि हो सकता है महंत ने अपराधियों को पहचान लिया हो जिसके बाद पहचान उजागर होने के डर से अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी हो। जानकारी के मुताबिक,  ठाकुरबाड़ी में 14 अष्टधातु की मूर्तियां थी।  इनमें से सिर्फ एक बची है, बाकी अपराधी लेते गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। देखें वीडियो ...

अगली खबर