पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हर कोई सन्न है। इस हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और गोल्डी बरार का नाम सामने आ रहा है और उसे एनकाउंटर का डर भी सता है। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है और पूछताछ के लिए 14 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सबके बीच मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें शरीर पर 25 जख्मों के निशान है। ज्यादातर गोलियां शरीर के आर पार हैं जबकि एक गोली हड्डी में फंसी हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ है कि मूसेवाला को सिर से लेकर नख तक गोली मारी गई थी।
मूसेवाला की पीएम रिपोर्ट
मूसेवाला की शरीर पर जख्म के 24 निशान
एक गोली सिर नें फंसी
करीब 30 राउंड फायरिंग
अधिक खून बहने से हुई मौत
शरीर के आंतरिक अंगों में चोट
विसरा रखा गया सुरक्षित
लारेंस विश्नोई की गुहार
पंजाब पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद लारेंस विश्नोई ने अदालत में अर्जी लगाई थी कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है, लिहाजा उसे सुरक्षा मुहैया कराया जाए। लेकिन अदालत ने अपील पर अनसूनी कर दी।