10th and 12th exams and classes held offline in Delhi: दिल्ली में दसवीं और बारहवीं की क्लास और एग्जाम को लेकर राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि ये दोनों ही ऑफलाइन मोड (offline mode) में ही आयोजित होंगे और इसके लिए अभिभावक की सहमति (consent not mandatory) अनिवार्य नहीं होगी।
इस बावत दिल्ली सरकार के एजुकेशन विभाग ने एक निर्देश में साफ किया गया कि अब दसवीं और बारहवीं की क्लासेस ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होंगी साथ ही एग्जाम भी इसी तरह लिए जाएंगे, साथ ही कहा गया है कि अब क्लास या परीक्षा के ऑफलाइन संचालन की अनुमति पेरेंट्स से लेने की अनिवार्यता नहीं है।
इसमें ये भी लिखा है कि क्लास से लेकर एग्जाम के संचालन तक के समय कोविड नियमों का सख्ती से पालन हो कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में समय-समय पर सभी को बताया जाए और उसका सही प्रकार से पालन सुनिश्चित किया जाए।
ये भी कहा गया है कि स्कूल अपने छात्रों को ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी भी उपलब्ध कराएं, बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल, सहायता प्राप्त सरकारी स्कूल, बिना सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल, एनडीएमसी और नगर निगम वाले सभी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी।