लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार सतर्क हो गई है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के साथ-साथ कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू किया है। राज्य सरकार ने एक बार फिर नए सिरे से कोविड-19 के दिशानिर्देश एवं प्रतिबंधों की घोषणा की है। यूपी के कई जिलो में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जारी है यहां तक के प्रदेश के छोटे जिलों में भी कोरोना के मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
उन्होंने कहा सभी कार्यालयों/औद्योगिक इकाइयों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन व कोविड हेल्प डेस्क की सक्रियता सुनिश्चित की जाए। मतदानकर्मियों, पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।
'पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अधिकाधिक प्रयोग किया जाए'
सीएम ने टीम 11 की बैठक लेते हुए कहा- सभी विभागों के कार्मिकों को आवश्यकतानुसार कोविड प्रबंधन के कार्य से जोड़ें। अतिरिक्त मानव संसाधन के लिए भी स्वीकृति दी गई है। NSS, NCC तथा सिविल डिफेंस की सेवाएं भी ली जाएं। निगरानी समितियों और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की उपयोगिता बढ़ाई जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अधिकाधिक प्रयोग किया जाए। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क न लगाने वाले लोगों पर विधिसम्मत जुर्माना लगाया जाए।