राजस्थान में राज्य में 26 सितंबर को होने जा रही रीट परीक्षा 2021 (REET 2021) को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को 3 दिन के लिए स्थगित कर दिया है उच्च शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। REET 2021 को देखते हुए गहलोत सरकार ने ये फैसला लिया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने 25 से 27 सितंबर तक की परीक्षा को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं, बताया जा रहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा स्थगित की गई हैं।
राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस बावत आदेश ने जारी किए , कहा जा रहा है कि रीट परीक्षा (REET Exam) में खासी तादाद में परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है। विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया विभाग द्वारा परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है गौर हो कि राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है।