AYUSH, NEET UG Counseling 2021:आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्पा और होम्योपैथी (आयुष) एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2021 शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 3 फरवरी, 2022 है।
च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा आज यानी 30 जनवरी से शुरू हो गई है और 3 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। आवंटन प्रक्रिया 4 फरवरी को होगी, और परिणाम 5 फरवरी, 2022 को प्रकाशित होने की उम्मीद है। आवंटन के बाद, रिपोर्टिंग 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होगी।
ये भी पढ़ें: Ayush Ministry Jobs: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर, आयुष मंत्रालय में निकली हैं भर्ती
ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए आयुष काउंसलिंग 2021 चार राउंड में आयोजित की जाएगी - AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड या राउंड 3 और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड। रजिस्टर करने के लिए सीधा लिंक यहाँ पर दिया जा रहा है। आयुष काउंसलिंग बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) और बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।
ये भी पढ़ें: NEET 2022 Exam Date: NEET की तैयारी में सबसे पहले करें ये काम, मिलेगा फायदा