Banaras Hindu University (BHU) Entrance Test - 2021 - काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) प्रवेश परीक्षा - 2021
BHU Admission 2021: BHU Admission 2021 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में यूईटी 2021 और पीईटी 2021 प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख के साथ साथ शुल्क भुगतान और आवेदन में सुधार की तारीख भी बढ़ा दी है। उम्मीदवार संबंधित जानकारी के लिए bhu.ac.in या nta.ac.in पर जा सकते हैं।
वेबसाइट पर जाकर ऐसे देखें नोटिफिकेशन
यदि छात्रों को कोई परेशानी है तो इस डायरेक्ट लिंक BHU Admission 2021 Notification से नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
5 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन पत्र में सुधार
UG, PG प्रवेश परीक्षाओं के आवेदन की तारीख पहले 6 सितंबर तक थी, जिसे बढ़ाकर 12 सितंबर कर दिया गया है। यही नहीं, यूईटी 2021 और पीईटी 2021 के लिए परीक्षा शुल्क के भुगतान की तारीख भी बढ़ाकर 13 सितंबर कर दी गई है। छात्र ऑनलाइन मोड से शुल्क जमा कर सकते हैं। (क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई और पेटीएम सेवा के माध्यम से रात 11.50 बजे तक)
इसके अतिरिक्त आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख को भी बदला गया है। अब 12 सितंबर की जगह 15 सितंबर 2021 तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है।