BSEB Bihar Board 10th Result 2020, BSEB 10th Matric Result 2020: बिहार बोर्ड के 10वीं के छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। एक एक दिन छात्रों का बोर्ड की वेबसाइट को देखते देखते गुजर रहा है। बीते साल बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे 6 अप्रैल को घोषित किए थे और इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरा कैलेंडर खराब कर दिया। बिहार बोर्ड (BSEB) ने 12वीं का रिजल्ट तो घोषित कर दिया लेकिन 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा नहीं हो सका। जिसकी वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है।
बता दें कि बोर्ड के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है और बोर्ड रिजल्ट तैयार करने की दिशा में कार्य कर रहा है। किसी भी वक्त बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.in और bsebinteredu.in पर चेक किया जा सकेगा।
बता दें कि साल 2019 में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 80 प्रतिशत रहा था। 97.2 फीसदी मार्क्स के साथ सावन राज भारती ने टॉप किया था। वह सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र थे। दूसरे स्थान पर रौनित राज- 96.6 फीसदी अंक, तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज- 96.2 फीसदी, चौथे स्थान पर आदर्श रंजन 96 फीसदी अंक, आदित्य राय- 96 फीसदी अंक, प्रवीण प्रखर- 96 फीसदी अंक और पांचवे स्थान पर हर्ष कुमार- 95.8 फीसदी अंक, वसंत कुमार- 95.8 फीसदी अंक रहे थे।
Bihar Board Exam 2020 Official Website