Bihar board 10th results scrutiny 2022: बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिसके बाद अब स्क्रूटनी की डेट भी सामने आ गई है। ऐसे छात्र जो अपने नतीजों से नाखुश हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी (फिर से जांच) के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसकी प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके लिए छात्रो-छात्राओं को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवश्यक फीस का भुगतान भी करना होगा।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल हुए वे छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुन: मूल्यांकन के लिए आवेदन दे सकेंगे, जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। इसके लिए उन्हें बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉग-इन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगी। यानी इस बीच स्टूडेंट्स किसी भी दिन अपनी उत्तर पुस्तिकाओं (Answer sheet) की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन देने वाले छात्र-छात्राओं को 70 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा, जिसके बाद आवेदन प्रॉसेस हो जाएगा। BSEB ने स्क्रूटनी को लेकर जो जानकारी साझा की है, उसमें यह भी बताया गया है कि कोई भी छात्र या छात्रा, जो अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और इसके आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं है, वे किस तरह इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। किसी को भी इसके लिए बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है।
यहां गौर हो कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम 31 मार्च को जारी किए गए हैं, जिसमें रामायणी रॉय ने टॉप किया है। इस परीक्षा में कुल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 79.88 फीसदी है। इस साल 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए। टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,78,110 छात्र हैं, जबकि 6,08,861 छात्राएं हैं।