BSEB 12th Exam 2022: खत्म हुई बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा, रिजल्ट आएंगे इस दिन?

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 14, 2022 | 14:00 IST

BSEB 12th Exam 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का आज समापन हो गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वे यहां रिजल्ट को लेकर संभावित तिथियों की जांच कर सकते हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से शुरू होंगी...

Bihar School Examination Board (BSEB), BSEB intermediate exams 2022
खत्म हुई बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा, रिजल्ट इस दिन? 
मुख्य बातें
  • बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा आज यानी 14 फरवरी को खत्म हो गई है
  • अब 17 फरवरी से होंगी 10वीं कक्षा की परीक्षाएं
  • रिजल्ट को लेकर देखें संभावित तिथि, जानें कहां से देख पाएंगे परिणाम

BSEB 12th Exam 2022: Bihar School Examination Board (BSEB) class 12th exam 1 फरवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज खत्म हो चुकी हैं।  बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के मुख्‍य विषयों के पेपर शनिवार तक पूरे हो चुके हैं जबकि एच्छिक विषय की परीक्षा आज खत्म हो गई है। अब छात्रों को रिजल्ट का तेजी से इंतजार रहेगा। बता दें, बिहार बोर्ड ने कोरोना जैसे महौल में सफलतापूर्वक ऑफलाइन माध्यम से एग्जाम आयोजित किए।

Bihar School Examination Board (BSEB)  - इस दिन से होगी 10वीं की परीक्षा

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 मात्र 14 दिन में खत्म हो गए। अब बिहार बोर्ड 17 फरवरी 2022 से 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन शुरू करेगा।

BSEB intermediate exams 2022 - कब तक आएगा रिजल्ट?

BSEB ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन बोर्ड द्वारा मार्च से अप्रेल तक में रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है। बता दें, Bihar Board class 12th admit card केवल 31 जनवरी, 2022 तक साइट biharboardonline.com पर उपलब्ध थे। इसके बाद 1 तारीख से परीक्षाएं शुरू हुई जो कि आज खत्म हो गई। (BSEB 12th Exam 2022) सूत्रों की मानें की जिस तेजी से बोर्ड काम कर रहा है, इस हिसाब से मार्च में रिजल्ट जारी होने की ज्यादा संभावना दिख रही है।

Bihar Board intermediate Exams 2022 - यह भी पढ़ें

  • बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (BSEB class 12th exam) के लिए कुल 13,45,939 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, इनमें 6,48,518 लड़के और 6,97,421 छात्राएं थी। जबकि इन विद्यार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बीएसईबी ने हेल्पलाइन नंबर - 0612-2232227 और 0612- 2230051 भी जारी किया हुआ है।
  • हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी की गई है, यही नहीं प्रत्येक 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी की गई है।
  • दो पालियों में की गई परीक्षा
  • दोनों पालियों में उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे बाद अपनी ओएमआर शीट जमा करनी थी।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था।
अगली खबर