Bihar Board 12th Result 2022: जानें कब जारी होंगे बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट

एजुकेशन
Updated Mar 13, 2022 | 16:05 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Bihar Board 12th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जल्‍द ही कक्षा 10 और 12वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे। इंटर की मूल्‍यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Bihar Board 12th Result 2022 Date
Bihar Board 12th Result 2022 Date 
मुख्य बातें
  • 12वीं कक्षा के मूल्‍यांकन की प्रक्रिया हुई पूरी
  • टॉपर्स स्‍टूडेंटों को सत्‍यापन एवं अन्‍य प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा
  • 13 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्‍ट का है इंतजार

Bihar Board 12th Result 2022 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जारी होने वाले 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट का परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। पिछले दो वर्षों से बिहार बोर्ड जल्‍दी रिजल्‍ट जारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। इस बार भी बोर्ड रिजल्‍ट जल्‍द से जल्‍द जारी करने की कोशिश में हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इंटरमीडिएट की मूल्‍यांकन प्रक्रिया 8 मार्च को पूरी हो चुकी है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि इंटर का रिजल्‍ट पहले जारी किया जा सकता है। 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट 16 या 17 मार्च को घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि आधिकारिक तौर पर बोर्ड की ओर से अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है। 

Bihar Board 10th, 12th Result 2022 LIVE: CHECK HERE

BSEB की ओर से सभी स्‍ट्रीम यानि (विज्ञान, वाणिज्य और कला) के रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे। बोर्ड के परिणाम जारी करते ही इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले लगभग 13 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला होली से पहले किया जा सकता है। बिहार बोर्ड ने फरवरी में बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की थीं। 

उत्‍तर पुस्तिकाओं की हुई जांच 
बताया जाता है कि 133 मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों द्वारा सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई है। प्रत्येक केंद्र पर प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार के अंक बीएसईबी के सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दिए गए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 26 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था। इस प्रक्रिया की उचित जांच के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। 

टॉपर्स का होगा इंटरव्‍यू 
प्रत्येक स्ट्रीम के टॉपर्स को बीएसईबी कार्यालय में भौतिक सत्यापन, आईक्यू टेस्ट, वाइवा-वॉयस के लिए बुलाया जाएगा और उनकी लिखावट का मिलान उनकी संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं से किया जाएगा। इसकी जांच के लिए अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 मार्च से ये प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद ही रिजल्‍ट जारी किए जा सकते हैं। 
 

अगली खबर