Bihar Board 12th Results 2022: जारी होने जा रहा है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यह है अपडेट

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Mar 07, 2022 | 07:40 IST

Bihar Board 12th Results 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यहां अपडेट मौजूद है, आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन विंडो बंद हो गई है, अब यहां देख सकेंगे कि इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं का परिणाम कब तक​ जारी हो सकेगा...

BSEB result, BSEB result 2022, BSEB inter result 2022, BSEB class12th result
जारी होने जा रहा है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यह है अपडेट (i-stcok) 
मुख्य बातें
  • बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कक्षा 12 रिजल्ट जल्द
  • आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने का मौका खत्म हो गया है।
  • देखें बोर्ड कब तक रिजल्ट जारी कर सकता है, इसी हफ्ते है संभावित

Bihar Board 12th Results 2022: Bihar School Examination Board (BSEB) intermediate class 12 result पर जल्द ही अपडेट आने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ दिन पहले इंटरमीडिएट कक्षा 12 की आंसर की जारी की थी, जिसे उम्मीद है अब तक सभी छात्रों ने चेक कर लिया होगा और अपने नंबर की एक अनुमानित गणना कर ली होगी। बोर्ड ने इन आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने का भी मौका दिया था, जिसकी अंतिम तिथि 6 मार्च, 2022 यानी कल तक थी, चूंकि यह मौका खत्म हो गया है ऐसे में अब बारी रिजल्ट की है।

कब जारी होंगे रिजल्ट

आमतौर पर आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि के एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट घोषित ​कर दिया जाता है। चूंकि BSEB ने 6 मार्च तक ऑब्जेक्शन करने का भी मौका दिया था, ऐसे में 7 मार्च से लेकर 13 मार्च के अंदर BSEB intermediate class 12 result जारी होने की संभावना है। जो उम्मीदवार BSEB इंटर या 12 वीं की परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।

रिजल्ट कैसे देखें

  • छात्र सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
  • यहां होमपेज पर दाएं तरफ Result नाम का ऑप्शन आएगा
  • Result पर क्लिक करने के बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे, जिसमें BSEB inter exams 2022 Result नाम का भी लिंक होगा
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहां क्रेडिंडिशल यानी रोलनंबर जन्म तिथि जैसी जानकारी डालें
  • सबमिट कर दें।

13 लाख से ज्यादा लोग थे पंजीकृत

बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक किया गया था। इस साल बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 13.5 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

अगली खबर