Bihar Board BSEB 12th Scrutiny Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का स्क्रूटनी रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने 23 मार्च, 2022 को बीएसईबी 12वीं रिजल्ट स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू की थी और छात्रों को आवेदन करने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया था। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के अनुसार, बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन वेबसाइट डाउन होने की वजह से अभी लिंक ओपन नहीं हो रहा है।
Bihar Board 12th Scrutiny Result 2022 Direct link: check marks here
Bihar Board Inter scrutiny result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किया गया था। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दोपहर 3 बजे कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किया था। इस साल पास प्रतिशत 80.15 प्रतिशत रहा था। बोर्ड ने उन छात्रों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन का मौका दिया था, जो अपने प्राप्त अंकों से खुश नहीं थे।
आर्ट्स स्ट्रीम के संगम राज ने 96.40 प्रतिशत के साथ टॉप किया है, इसके बाद कॉमर्स स्ट्रीम के अंकित कुमार गुप्ता ने 94.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया और साइंस स्ट्रीम में सौरव कुमार 94.40 प्रतिशत के साथ टॅाप किया है।