बिहार राज्य शिक्षक पात्रता(एसटीईटी- 2019) की ऑनलाइन परीक्षा के लिए आज यानी 25 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बीएसईबी एसटीईटी की ऑफिशियल साइट bsebstet2019.in के जरिए से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसटीटीई की परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। बिहार एसटीईटी 2019 परीक्षा में दो पेपर यानी पेपर-I और पेपर-II शामिल होंगे। पेपर-I सुबह 10 बजे शुरू होकर 12.30 बजे तक चलेगा और पेपर-2 दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा। पेपर-I और पेपर-II दोनों ही 150 अंक की होगी।
बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2019: कैसे करें डाउनलोड
परीक्षा में शामिल होने छात्र नीचे दिए गए इन टिप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जनवरी में परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 2.4 लाख छात्र अब सितंबर में फिर से परीक्षा में उपस्थित होंगे। इस परीक्षा के जरिए राज्य में 37, 440 शिक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं।