HTET Answer Key 2021: आंसर की जारी, देखें कैसे और कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

BSEH HTET Answer Key 2021: बीएसईएच एचटीईटी उत्तर कुंजी 2021 जारी हो चुकी है जिसे उम्मीदवार bseh.org.in पर जाकर या नीचे डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं। हरियाणा टीईटी के लिए पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी आंसर की जल्द से जल्द चेक कर लें, क्योंकि ऑब्जेक्शन करने का मौका 24 दिसंबर, 2021 तक रहेगा...

HTET Answer Key 2021 released, HTET Answer Key 2021 out
हरियाणा टीईटी आंसर की जारी 
मुख्य बातें
  • BSEH HTET Answer Key 2021 जारी, उम्मीदवार bseh.org.in से कर सकते हैं चेक
  • उम्मीदवारों के पास ऑब्जेक्शन करने का है मौका, देखें कब तक कर सकते हैं
  • ऑब्जेक्शन के लिए देना होगा फीस, डायरेक्ट लिंक से यहां देख सकते हैं आंसर की

HTET Answer Key 2021: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 19 दिसंबर, 2021 को Haryana Teacher Eligibility Test or BSEH HTET Answer Key 2021 जारी कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से पीआरटी (स्तर 1), टीजीटी (स्तर 2) और पीजीटी (स्तर 3) आंसर की चेक कर सकते हैं।

18, 19 को हुई थी परीक्षा

उम्मीदवार ध्यान दें कि BSEH HTET Answer Key 2021 केवल अनंतिम यानी प्रोविजनल है, जिसका मतलब है कि यदि आवेदकों को किसी सवाल जवाब से कोई दिक्कत है तो वे ऑब्जेक्शन कर सकते हैं इसके बाद आयोग चेक करेगा कि ऑब्जेक्शन सही है या नहीं, यदि बदलाव की जरूरत होगा तो आयोग उचित बदलाव करके फाइनल आंसर की जारी करेगा।

कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

BSEH HTET Answer Key 2021 जारी हो चुकी है, जो उम्मीदवार किसी सवाल जवाब से सहमत नहीं है वे निर्धारित शुल्क का भुगतान करके 24 दिसंबर, 2021 को शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शनकर सकते हैं।

BSEH HTET Answer Key 2021 official PDF

ऑब्जेक्शन के लिए कितना करन होगा पे

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें प्रति सवाल के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। यह ऑब्जेक्शन का प्रोसीजर HTET official website पर मौजूद है।

How to download HTET Answer Key 2021

  1. board of school education haryana official website bseh.org.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'Answer Key: HTET Examination Dec-2021'
  3. पीडीएफ फाइलों के साथ एक नया पेज खुलेगा।
  4. अपने उत्तरों को क्रॉस-चेक करने के लिए स्क्रॉल करें।

BSEH HTET Answer Key 2021 – Level 1 answer key PRT | Level 2 TGT | Level 3 PGT

BSEH HTET Answer Key 2021 के बाद, जल्द ही परिणाम की घोषणा की जाएगी जो जनवरी, 2022 में होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अगली खबर