BPSC 67th CCE Main Exam 2022, BPSC 67th Main Exam Notification 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
BPSC 67th Prelims Result 2022: कल जारी हुआ रिजल्ट
बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को 38 जिलों में किया गया था और इसका रिजल्ट कल यानी 17 नवंबर 2022 को जारी हुआ। आधिकारिक सूचना के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में 11607 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जिन्हें अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। आयोग द्वारा यह परीक्षा 29 दिसंबर 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है। इस प्रक्रिया के माध्यम से 802 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
BPSC 67th CCE Main Exam 2022: मुख्य परीक्षा का लिए करें आवेदन
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 67वीं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 21 नवंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। इसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
RRB NTPC Result 2022: जारी हुआ आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
How to apply online for BPSC 67th CCE Main Exam 2022: ऐसे करें आवेदन
SSC CGL Admit Card 2022: एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम का एडमिट कार्ड, ssc.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
BPSC 67th CCE Main Exam Pattern: ऐसे होगी मुख्य परीक्षा
बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो परीक्षा तीन विषयों की होगी। जिसमें, सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन का विषय अनिवार्य होगा। इसके अलावा 300 अंको की वैकल्पिक विषय का एक पेपर होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा। विस्त्रत जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।