BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है। इसके तहत आयोग 25 अप्रैल 2022 को एडमिट कार्ड जारी करेगा। ये बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध होगा। इस सिलसिले में 11 अप्रैल 2022 यानि आज एक नोटिस जारी किया गया है, जिसे आयोग की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
नोटिस के अनुसार, बीपीएससी 67वीं सीसीई परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। एग्जाम 38 जिलों में करीब 1083 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। एग्जाम हॉल में एंट्री के लिए उम्मीदवारों को जल्द ही एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसे वे आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करके आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
Direct link to check BPSC notice
ये होगा एग्जाम का पैटर्न
बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा में कुल150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इसमें माइनेस मार्किंग भी होगी। इसलिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दो भाषाओं में उपलब्ध है। प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वाले मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।