BSEB 10th, 12th Date sheet 2022: 1 फरवरी से शुरू होंगी बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, डेट शीट जारी

BSEB 10th, 12th Date sheet 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। टाइम टेबल के अनुसार, परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू होंगी।

BSEB 10th and 12th Date sheet 2022
BSEB 10th and 12th Date sheet 2022  
मुख्य बातें
  • BSEB ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है।
  • एक फरवरी 2022 से शुरू होंगी बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं।
  • दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

BSEB 10th, 12th Date sheet 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार मैट्रिक की परीक्षाएं क्रमश 17 फरवरी और इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू होंगी। जो छात्र इस सत्र में बिहार बोर्ड 10वीं या 12 वीं की परीक्षा में बैठने वाले हैं वो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्डकी अधिकारिक वेबसाइट से डेट शीट देख सकते हैं। सहूलियत के लिए हम भी आपको डेट शीट उपलब्‍ध करा रहे हैं।

दो पालियों में होगी परीक्षा

दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे होगी। छात्रों को 15 मिनट का 'कूल ऑफ टाइम' दिया जाएगा, इस दौरान छात्र प्रश्न पत्र को पढ़ सकते हैं।
 

बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी के चलते कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी।  वहीं, कक्षा 10 के विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच संपन्न होंगी। स्कूलों द्वारा 25 जनवरी या उससे पहले आंतरिक मूल्यांकन, परियोजना कार्य और साक्षरता गतिविधियों के परिणाम प्रस्तुत किए जाएंगे। हालांकि, बिहार बोर्ड की तरफ से अभी एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। 

अगली खबर