BSEB Bihar Board 10th Result date and time: कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बिहार बोर्ड 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। जिसके चलते 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम देरी से जारी होगा। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीते मंगलवार को बारहवीं के नतीजे जारी किए थे, तभी से 10वीं के छात्र रिजल्ट का इंतजार करने लगे थे।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चली थीं। बोर्ड ने साफ कर दिया था कि मूल्यांकन कार्य 31 अप्रैल तक निरस्त है ऐसे में 01 अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हुआ तो 10 दिन बाद रिजल्ट घोषित हो सकेगा। अब जब मूल्यांकन कार्य ही 14 अप्रैल तक नहीं होगा तो रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना नहीं है।
बिहार बोर्ड ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। बोर्ड ने लिखा है- कोरोना महामारी से निपटने के लिए एहतिहात के तौर पर प्रभावी Lockdown की स्थिति में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब दिनांक 14.04.2020 तक स्थगित रहेगा। यह जानकारी श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दी गई। विदित हो कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्व में दिनांक 31.03.2020 तक स्थगित किया गया था।