Bihar Board Deled Result 2022: बिहार बोर्ड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

Bihar Board D.El.Ed Result 2019-21, BSEB Bihar Board D.El.Ed 1st, 2nd, 3rd Year Result 2022: Bihar Dl.Ed परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब secondary.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि यहां मौजूद डायरेक्ट लिंक की मदद से भी परिणाम देखे जा सकते हैं...

bihar board deled, bihar board deled result
जारी किया BSEB ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन रिजल्ट (i-stock) 
मुख्य बातें
  • BSEB ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन रिजल्ट जारी कर दिया है।
  • उम्मीदवार secondary.biharboardonline.com से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • इस परीक्षा को Bihar Dl.Ed के नाम से भी जाना जाता है।

BSEB Bihar Board Deled 1st, 2nd, 3rd Year Result 2022: BSEB D.El.Ed 1st & 2nd year results 2022 जारी कर दिया गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे secondary.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि यहां डायरेक्ट लिंक भी ​दिया गया है, जिसकी मदद से आप एक क्लिक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को Dl.Ed Session 2020-22 1st Year Exam 2021 के लिए अंकों का विवरण जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके पहले लॉगिन करना होगा इसके बाद Diploma in Elementary Education (Face to Face)/ Special Examination परिणाम की जांच करनी होगी। बता दें, Diploma in Elementary Education (Face to Face )/ Special Examinations को Bihar Dl.Ed के नाम से जाना जाता है, इस परीक्षा का आयोजन Bihar School Examination Board द्वारा किया जाता है।

DIrect Link for - Bihar Dl.Ed. Result 2021

बिहार Dl.Ed रिजल्ट कैसे चेक करें? - How to Check Bihar Dl.Ed. Result 2021?

चरण 1: बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - secondary.biharboardonline.com
चरण 2: होमपेज पर बाएं तरफ देखें Result नाम का बटन या आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
चरण 3: अब Result of 1st Year Session: 2020-22 Exam, 2021" OR "Final Statement of Marks, Session: 2019-21 Exam, 2021 पर क्लिक करें
चरण 4: अब नया पेज खुलेगा, यहां रोल कोड और पासवर्ड दर्ज करें। आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।

अगली खबर