BSF Constable Tradesman Admit card 2022 Download Here: सीमा सुरक्षा बल के ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। बीएसएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने बीएसएफ ट्रेड्समैन 2022 के लिए आवेदन किया था, वो सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 2788 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमें पुरुषों के लिए 2651 पद और महिलाओं के लिए 137 पद आरक्षित हैं। इस पद पर भर्ती प्रक्रिया 16 जनवरी 2022 से आयोजित की गई थी तथा यहां आवेदन की अंतिम तिथि 01 मार्च 2022 थी।
यहां उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (PST) व शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) द्वारा किया जाएगा। ध्यान रहे परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को बिना प्रवेश पत्र के एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर जाएं। यदि आपके एडमिट कार्ड पर अंकित फोटो आपके चेहरे से मैच नहीं होती है, तो आपको परीक्षा हॉल में नहीं बैठने दिया जाएगा। नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Learn More - इंडियन ऑयल भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी, iocl.com पर 39 पदों के लिए करें आवेदन
BSF Constable Tradesman Admit card 2022, ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें।
- यहां अपना यूजर नेम व पासवर्ड दर्ज करें।
- प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डेक्सटॉप पर सेव करें।
बीएसएफ द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इसमें दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा इसका पालन करें।
इंडियन ऑयल भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी, iocl.com पर 39 पदों के लिए करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
शारीरिक मानक परीक्षा व शारीरिक पात्रता परीक्षा में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। यहां उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अटैच किए गए सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी प्रदर्शित करनी होगी तथा फोटो कॉपी जमा करवाना होगा।