CBSE 10th Term 2 Result 2022 date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 की टर्म 2 परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। अब परीक्षार्थी इसके परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 जून 2022 को खत्म होगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बोर्ड ने 10वीं की शीट मूल्यांकन के लिए भेज दी है, और एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम के बारे में अपडेट जारी करेगा। उम्मीद की जा रही है कि बोड की ओर से जून के आखिर तक रिजल्ट को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है इसलिए परीक्षार्थियों को इंतजार करना होगा।
परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऑनलाइन अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। साथ ही अपना टर्म 2 परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जारी की जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई ने इस बार दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित की। टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी। जबकि टर्म 2 परीक्षाएं अप्रैल से जून के बीच आयोजित की जा रही हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई 2022 को खत्म हुई है। जल्द ही इसके परिणाम जारी किए जाएंगे।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
Read also: SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2022
इन प्लेटफॉर्म पर भी चेक कर सकते हैं परिणाम
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 की जांच करने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी जो कि एडमिट कार्ड पर दी गई है। वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस, आईवीआरएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें बोर्ड ने 11 मार्च, 2022 को सीबीएसई 10वीं टर्म 1 परिणाम 2022 की घोषणा की थी।